महिला आरक्षण बिल लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है. इस मौके पर NDTV ने केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से खास बात की. स्मृति ने इस दौरान कांग्रेस पर ही महिला आरक्षण बिल को सालों तक अटकाए रखने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस अगर चाहती तो 2010 से 2014 के बीच ही महिला आरक्षण बिल पास करा सकती थी, क्योंकि तब पार्टी लोकसभा में बहुमत में थी." ईरानी ने महिला को ये खास तोहफा देने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया भी अदा किया है. उन्होंने कहा कि यह न केवल बहुत खुशी और उल्लास का क्षण है, बल्कि बहुत संतुष्टि का भी पल है.