सिक्किम में आए भयंकर आपदा से निपटने की चुनौती बड़ी हो रही है. त्रासदी के 72 घंटे बाद भी सैकड़ों सेना और आम लोग लापता हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या आपदा प्रभावित इलाकों में Early Warning Systems फंक्शनल थे? क्या सेना के यूनिट को इस आपदा की संभावना की चेतावनी दी गई थी?