नेशनल रिपोर्टर : उरी हमले में किसी जानकार शख्स की मदद मिली?

  • 15:58
  • प्रकाशित: सितम्बर 21, 2016
18 सितंबर की सुबह उरी में सेना के शिविर पर हुए हमले के कई अहम ब्योरे एनडीटीवी के हाथ लगे हैं. ये साफ़ नज़र आ रहा है कि आतंकियों को किसी जानकार शख़्स की मदद मिली है और शिविर की सुरक्षा में लापरवाही का ख़मियाज़ा इतने जवानों को अपनी शहादत देकर भुगतना पड़ा है.

संबंधित वीडियो