नासा के मुताबिक मंगल ग्रह पर पानी मौजूद होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। मार्स रिकॉनिसेंस ऑर्बिटर से मिली जानकारी के मुताबिक मंगल के विषुवतीय इलाके में गर्मी के मौसम में खारे पानी की पतली धाराओं के प्रमाण मिले है, जो जाड़े के दिनों में लापता हो जाते हैं। ये पतली धाराएं चट्टानी ढलानों पर देखी गई हैं।