व्हाट्सऐप (WhatsApp) के टर्म और पॉलिसी में बदलाव को लेकर सवाल उठ रहे हैं. वहीं यूजर्स के व्हाट्सऐप से दूर जाने के डर से व्हाट्सऐप ने कहा कि लोगों के निजी संदेश पूरी तरह सुरक्षित हैं और इन्हें कोई नहीं देख सकता. सिग्नल के को-फाउंडर ब्रायन एक्टॉन जो कि WhatsApp के को-फाउंडर रहे हैं, ने इस मुद्दे पर NDTV से बात की. उन्होंने कहा, 'अक्सर कई ऑप्ट-इन बाद में ऑप्ट-आउट? कर दिए जाते हैं. बाद में लोग हैरान होते हैं कि उन्होंने ये इजाज़त कब दी. कोई जानकारी न रखने से शुरुआत हो वही बेहतर है. इससे अपने आप लोगों की प्राइवेसी बनी रहेगी. लोग प्राइवेसी की रक्षा करने वाले ऐप पर जाना पसंद करेंगे. सिग्नल प्राइवेसी की रक्षा करने वाला ऐप है.