Signal Gate Scandal: क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपको आपकी मर्ज़ी के बिना किसी व्हाट्स ऐप ग्रुप या किसी और मैसेंजर ऐप में जोड़ दिया गया हो... ज़रूर हुआ होगा... लगभग हर व्यक्ति के साथ होता है... कई लोग तो ऐसे ग्रुप छोड़कर निकल जाते हैं जहां जोड़ने से पहले उनसे पूछा ही नहीं गया... कई लोग ऐसे भी होते हैं जो सोचते हैं कि जोड़ दिया तो जोड़ दिया क्या फर्क पड़ता है... लेकिन अगर कभी ग़लती से आपको ऐसे किसी ग्रुप में जोड़ दिया जाए जहां देश की ख़ुफ़िया सैन्य जानकारियों को साझा किया जा रहा हो, वो भी देश के सबसे ज़िम्मेदार लोगों द्वारा तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी... शायद कई लोग हैरान रहेंगे, कई डर भी जाएंगे कि अब क्या करें, किसे बताएं... अमेरिका में ऐसा ही हुआ है जिसे नाम दिया जा रहा है सिग्नल गेट... व्हाइट हाउस में इस समय सबसे ज़्यादा चर्चा इसी की है...