महाराष्ट्र (Maharashtra) में 16 नवंबर यानी आज से सभी धार्मिक स्थलों (Religious Places) को खोल दिया गया है. धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की. मुम्बई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में इसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं. मंदिर में ज़्यादा भीड़ ना हो, इसलिए पहले ही बुकिंग करना अनिवार्य होगा. सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आदेश बांदेकर ने कहा कि सिद्धिविनायक टेंपल एप्प को डाउनलोड करना होगा, जिसके पास मोबाइल नहीं है, वो मंदिर के पास आकर QR कोड बना सकते हैं. दिन भर में 1 हज़ार लोगों का दर्शन होगा, वो भी एक ही गेट से.