Canada News: पंजाबी उद्योगपति Darshan Singh Sahsi की कनाडा में हत्या, Lawrence Gang ने ली जिम्मेदारी

  • 28:47
  • प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2025

Canada News: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के अबॉट्सफोर्ड शहर में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई. 68 वर्षीय प्रसिद्ध पंजाबी-कनाडाई उद्योगपति दर्शन सिंह सहसी की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह कैनम इंटरनेशनल (Canam International) के अध्यक्ष थे, जो दुनियाभर में कपड़ा रीसाइक्लिंग के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है. पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 9:22 बजे रिजव्यू ड्राइव (Ridgeview Drive) के 31300 ब्लॉक से गोलीबारी की सूचना मिली. शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर पहले से सड़क किनारे कार में बैठा सहसी के आने का इंतजार कर रहा था. जैसे ही सहसी अपनी गाड़ी में बैठे, उस पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी गईं. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक सहसी गंभीर रूप से घायल हो चुके थे. उन्हें मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया. 

संबंधित वीडियो