Shivpuri Dog Loyalty Video: मालिक की लाश के पीछे 4 KM तक दौड़ता रहा कुत्ता, Police भी हुई हैरान

  • 3:20
  • प्रकाशित: जनवरी 21, 2026

मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) से एक दिल दहला देने वाला और भावुक वीडियो सामने आया है. यहां एक मालिक ने खुदकुशी (Suicide) कर ली, लेकिन उसके पालतू कुत्ते (Pet Dog) ने वफादारी की नई मिसाल पेश की. यह कुत्ता पूरी रात मालिक के शव (Dead Body) के पास बैठा रहा और जब शव को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए ले जाया गया, तो यह कुत्ता 4 किलोमीटर तक ट्रैक्टर के पीछे दौड़ता रहा. इस घटना को देखकर पुलिस (Police) भी हैरान रह गई और खुद वीडियो बनाकर कुत्ते की तारीफ की. देखिए सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) की यह खास रिपोर्ट.