देश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन महाराष्ट्र के कई हिस्से अब भी सूखे की चपेट में हैं। हर दिन हजारों श्रद्धालुओं को संभालने वाले शिरडी साईं बाबा संस्थान भी इससे अछूता नहीं है। देश के सबसे धनी मंदिरों में से एक शिरडी साईं बाबा मंदिर के आधे भक्त निवासों को भी पानी की कमी की वजह से से मंदिर प्रशासन ने बंद कर दिया है। इस फैसले से निजी होटलों और लॉज को तो फायदा हो रहा है, लेकिन आम भक्त बेहद परेशान हैं।