संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर ने ट्विटर इंडिया से जवाब मांगा है. भारत में ट्विटर की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. ट्विटर का सरकार से तकरार चल रहा है. कुछ ही दिन पहले आईटी और कम्युनिकेशन मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया था कि ट्विटर ने उनकी एकाउंट कुछ समय के लिए लॉक कर दिया था और ऐसा शशि थरूर के साथ भी किया गया था. अब आईटी मामलों की संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर ने ट्विटर से जवाब मांगा है. उनका कहना है कि रविशंकर प्रसाद और उनका एकाउंट कुछ देर के लिए लॉक क्यों किया गया? ट्विटर को इसका जवाब 48 घंटे के भीतर देना होगा.