Share Market: Adani Group के शेयरों में ज़बरदस्त उछाल...NDTV के Share खूब चढ़े | Sensex | PM Modi

 

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को भी तेज़ी का दौर जारी रहा, और BSE और NSE में खासा उछाल दर्ज किया गया. BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.16 प्रतिशत, या 1618.85 अंक की बढ़ोतरी के साथ 76693.36 पर बंद हुआ, हालांकि कारोबार के दौरान वह 76795.31 तक पहुंच गया था. NSE का निफ्टी भी 2.05 प्रतिशत या 468.75 अंक के उछाल के साथ 23290.15 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान अदाणी समूह के नौ शेयरों में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई, और इनमें सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी NDTV के शेयर में देखी गई.

संबंधित वीडियो