भारत आज शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जिसे भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होस्ट करेंगे. इस साल शंघाई सहयोग संगठन की अध्यक्षता भारत के पास है. आज होने वाले इस वर्चुअली शिखर सम्मेलन में एससीओ के तमाम सदस्य राष्ट्र भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हो रहे हैं.