SCO Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जब शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के खत्म होने के बाद द्विपक्षीय बैठक के लिए एक ही कार में सवार होकर मीटिंग में पहुंचे तो उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक तस्वीर शेयर कर इस 'कार वाली यारी' का नजारा दिखाया. हालांकि अब इसको लेकर अंदरखानें से सुत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी सामने आई है जो दिखाती है कि भारत और रूस का याराना जमीं पर कितना मजबूत है, पीएम मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आपस में केमिस्ट्री कितनी मजबूत है. जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर टैरिफ बम फोड़ा है, मोदी-पुतिन की यह बोनहोमी, यह यारी अपने आप में एक बड़ा मैसेज की तरह सामने आया. ऑप्टिक्स से अमेरिका को सिग्नल मिला कि उसकी दबंगई भारत और रूस के रिश्तों में मट्ठा नहीं डाल सकती है.