SCO समिट 2025 में पीएम मोदी और पुतिन की दोस्ती ने दुनिया का ध्यान खींचा। एक तस्वीर वायरल हुई—दोनों नेता एक ही कार में! लेकिन असली कहानी इससे भी ज्यादा दिलचस्प है। पुतिन ने पीएम मोदी का 10 मिनट कार में इंतजार किया और फिर 45 मिनट तक हुई सीक्रेट बातचीत। क्या ये सिर्फ दोस्ती थी या फिर अमेरिका और ट्रंप को साइलेंट मैसेज? जानिए कैसे भारत-रूस की ‘कार वाली यारी’ ने दुनिया की राजनीति में नया मोड़ ला दिया।