पक्ष विपक्ष : शाहीन बाग़ का बेमियादी आंदोलन - रास्ता कैसे निकलेगा?

  • 15:13
  • प्रकाशित: जनवरी 17, 2020
CAA और NRC के खिलाफ दिल्‍ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल भी उठाए गए हैं कि क्‍या ये आंदोलन बेमियादी रूप से जारी रहेगा? इस आंदोलन के चलते एक महीने से भी ज्‍यादा वक्‍त से नोएडा से दिल्‍ली जाने वाला कालिंदी कुंज मार्ग बंद है जिससे लोगों को असुविधा भी हो रही है. इसके खिलाफ दिल्‍ली हाई कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई जिसके जवाब में कोर्ट ने दिल्‍ली पुलिस को विवेकपूर्ण तरीके इससे निपटने को कहा. इस आंदोलन की खास बात यह है कि इसका नेतृत्‍व महिलाएं कर रही हैं. पक्ष विपक्ष में देखिए 'शाहीन बाग का बेमियादी आंदोलन - कितनी जिद कितना जायज' मुद्दे पर चर्चा.

संबंधित वीडियो