दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से मौतें बढ़ने लगीं तो श्मशान में कई चिताओं के एक साथ जलने का मंजर भी दिखने लगा. मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को इंतजार करना पड़ रहा है. देश के सबसे बड़े श्मशान घाटों में से एक निगम बोध घाट में इतने शव आ रहे हैं कि उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है. पिछले 22 दिनों में 900 कोरोना शवों का अंतिम संस्कार हुआ है. यानी हर घंटे करीब दो शवों का अंतिम संस्कार किया गया. अपनों को खोने वाले आंसुओं में डूबे मास्क और पीपीई किट में टोकन का इंतजार कर रहे हैं.