ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से पहली मौत दर्ज की गई है. इस बात की पुष्टि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने की है. ऐसे में ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के संभावित खतरे को देखते हुए वैक्सीन की बूस्टर डोज पर जोर दिया जा रहा है. एक स्टडी के मुताबिक, अगर कोरोना को लेकर अतिरिक्त सावधानी नहीं बरती गई तो ब्रिटेन में अगले साल अप्रैल तक करीब 75,000 लोगों की मौत होने की आशंका है.