ऑक्सफॉर्ड की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल बहुत दूर तक कामयाब रहा है और अब इसके उत्पादन की तैयारी भी शुरू हो गई है. इस दिशा में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अभी से वैक्सीन बनाने का काम शुरू कर दिया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन कंपनी है इसने ऑक्सफॉर्ड की वैक्सीन बनाने के लिए करार किया है. एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर वैक्सीन बनेगी. एस्ट्राजेनेका के लिए कंपनी एक अरब डोज बनाएगी.