लोगों की सुरक्षा का दम भरने वाली दिल्ली पुलिस इन दिनों एक सीनियर सिटिजन के सवालों के घेरे में है। इस बुजुर्ग ने आरोप लगाया है कि चोरी के एक मामले को दर्ज करवाने के लिए उन्हें खासा परेशान किया गया और एसएचओ से ज्वाइंट सीपी तक गुहार लगानी पड़ी। हालांकि पुलिस इन आरोपों को गलत बता रही है।