पाकिस्तान में करोड़ों लोग लगातार बारिश के बाद बाढ़ से प्रभावित हैं, बारिश ने देश का एक तिहाई हिस्सा जलमग्न कर दिया है और एक हजार से अधिक लोगों की जान ले ली है. जून में शुरू हुई बारिश ने कई फसलों को बहा दिया है और सैकड़ों घरों और व्यवसायों को नुकसान पहुंचाया है.NDTV द्वारा एक्सेस की गई सेटेलाइट इमेज से पता चलता है कि एक दशक से भी अधिक समय में सबसे भीषण बाढ़ से कितना नुकसान हुआ है. (Courtesy: Satellite Images @2022 Maxar Technologies)