पाकिस्तान में कुदरत ने मौत का तांडव मचा दिया है। पिछले 24 घंटे में ही भीषण बारिश और फ्लैश फ्लड्स ने 49 लोगों की जान ले ली, जबकि 26 जून से अब तक बारिश से जुड़े हादसों में 360 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें ज़्यादातर औरतें और बच्चे हैं। गिलगित-बाल्टिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, बाजौर, बटग्राम और पाकिस्तान-ऑक्युपाइड कश्मीर में हालात बेहद भयावह हैं। बादल फटने, तेज़ बहाव और लापता लोगों की बढ़ती संख्या ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है। अब प्रशासन ने ग्लेशियर फटने का अलर्ट भी जारी कर दिया है। देखिए ये भयावह मंजर इस रिपोर्ट में।