Pakistan Flood: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जबरदस्त बाढ़ आई जिसमें अब तक 327 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 151 लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है. पाकिस्तानी आपदा प्रबंधन के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 144 और PoK में सात लोगों की जान गई है. बुनेर ज़िला सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है, जहाँ पिछले 48 घंटों में 204 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा शांगला ज़िले में 36, मनसेहरा में 23, स्वात में 22, बाजौर में 21, बट्टाग्राम में 15, लोअर दीर में 5 और एबटाबाद में एक बच्चे के डूबने की खबर आई है.