ठाकरे परिवार की सुरक्षा में कटौती, हटाए गए SRPF के जवान और मेटल डिटेक्टर | Ground Report

मुंबई के बांद्रा में कलानगर का गेट जो एक तरह से पुलिस की छावनी बना रहता था आज सुना पड़ा है. गेट के पास बने बंकरों में अब एसआरपीएफ के जवान नही हैं. पुलिस भी इक्का दुक्का ही है. कलानगर में ही ठाकरे निवास मातोश्री है. पहले जहां अंदर जाने के लिए मेटल डिटेक्टर गेट से होकर गुजरना पड़ता था अब उसे भी हटा लिया गया है. उद्धव बाला साहेब ठाकरे शिवसेना के नेताओं ने शिंदे फडणवीस सरकार के इस कदम की निंदा की है. सांसद संजय राऊत ने इसे घटिया राजनीति बताया है. 

संबंधित वीडियो