महाराष्ट्र में 'मिशन बिगिन अगेन' के दूसरे चरण की हुई शुरुआत

महाराष्ट्र में मिशन बिगिन अगेन के दूसरे चरण की शुरुआत हुई. इसके तहत राज्य में टैक्सी और कैब को सीमित प्रवासियों के साथ शुरू किया गया और ऑड ईवन का पालन कर दुकानें खोली गईं. ऑड और ईवन सिस्टम से सड़क के एक तरफ की दुकानें ही खोलने का आदेश है. मालाड स्टेशन के पास स्टेशन रोड पर सडक के दक्षिण की तरफ की दुकानें खुलीं. लेकिन इसके लिए थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निशानी के साथ-साथ हैंड सैनिटाइजर रखने की हिदायत भी दी गई है.