नवी मुंबई के पास उरण में देखे गए चार संदिग्ध हथियारबंद लोगों में से दो के स्केच मुंबई पुलिस ने जारी किए हैं. कोलाबा पुलिस ने टोल फ़्री नंबर 022852885 जारी कर संदिग्धों से जुड़ी सूचना देने की अपील की है. संदिग्धों के देखने के एक छात्रा के दावे के बाद पूरे इलाक़े में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.