आम आदमी पार्टी विधायक राघव चड्डा ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे पर काम किया है. चड्डा ने कहा, 'हमने लॉकडाउन के दौरान तैयारी की. हरियाणा या उत्तर प्रदेश ने ये तैयारी क्यो नहीं की ? हम हमेशा लॉकडाउन में नहीं रह सकते. दिल्ली- गुरुग्राम- नोएडा आपस में आर्थिक तौर पर काफ़ी जुड़े हुए हैं. बार्डर सील करना तो केंद्र सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन है.' चड्डा ने कहा, 'दिल्ली एनसीआर एक यूनिट के तौर पर काम करते हैं पर आज गुरुग्राम पर भीषण जाम था, ये भेदभाव नहीं होना चाहिए. मैं चाहता हूं कि केंद्र सरकार इसमें हस्तक्षेप करे.'