School Bag News: हमारे बच्चे और टीचर औसतन स्कूलों में एक दिन में 6 घण्टे और साल में करीब 1000 घण्टे समय बिताते हैंं। NCRT की अब सोच है कि स्कूली शिक्षा के साथ बच्चो को दुनिया का अनुभव ,कुछ स्किल्स सिखाई जायें.... तो इसी विचार के लिए एनसीईआरटी ने बच्चों पर बस्ते और पढ़ाई का बोझ कुछ कम करने के लिए एक बड़ी सिफ़ारिश कर दी है । एनसीईआरटी का कहना है कि छटी से आटवीं के बच्चों को दस दिन बिना बैग के स्कूल जाना चाहिए।