पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने महात्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती से की। वाल्मीकि समाज परंपरागत तौर पर साफ-सफाई के काम से जुड़ा रहा है। लेकिन बदलते दौर में भी साफ-सफाई के काम से जुड़े लोगों को हीन नजरिये से देखा जाता है और उनके साथ जातिगत भेदभाव किया जाता है। समाज में वे आज भी हाशिये पर हैं। यही नहीं, हाथों से मल की सफाई पर प्रतिबंध के बावजूद यह आज भी जारी है...