केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के दौरान कहा कि स्वच्छता अभियान दरअसल लोगों को स्वस्थ बनाने का ही अभियान है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ अभियान से जितनी खुशी प्रधानमंत्री या बाकी लोगों को है उससे ज्यादा स्वास्थ्य मंत्री को है क्योंकि स्वच्छता के लिए घर, घर से बाहर, बस्तियों या कहीं भी कुछ हो इसका लक्ष्य लोगों को अच्छा स्वास्थ्य उपलब्ध कराना ही होता है. उन्होंने कहा देश में साफ-सफाई क्षेत्र विस्तृत होकर 30 40 फीसदी से बढ़कर 90 से 100 फीसदी के बीच पहुंच गया है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने डॉ. हर्षवर्धन को बीमारी विशेष पर ध्यान देकर उसकी रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार करने का सुझाव दिया.