'बनेगा स्वस्थ इंडिया' : स्वस्थाग्रह के मंच पर दिग्गजों ने रखे विचार

  • 14:47
  • प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2019
एनडीटीवी-डेटॉल का अभियान 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' स्‍वस्‍थाग्रह 2 अक्टूबर को शुरु किया गया. 12 घंटे तक चले इस मुहिम की थीम रखी गई 'स्वच्छ से स्वस्थ'. हर बार की तरह इस कार्यक्रम की शुरुआत आमिताभ बच्‍चन ने की. कार्यक्रम की समाप्ति तक दानदाताओं ने 916 स्‍वास्‍थ्य किट दान किए जिसकी कुल रकम 32 लाख रुपये से ज्‍यादा होती है. इस कार्यक्रम के दौरान डिटॉल की एक स्वस्थ किट लॉन्च की गई, जिसमें नई मांओं और उनके नवजात बच्चों के लिए जरूरी चीजें रखी गईं हैं. दान किए गए इन रुपयों से स्वस्थ किट ग्रामीण इलाकों में मांओं को दिया जाएगा.

संबंधित वीडियो