सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि वो सोमवार तक प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के खिलाफ़ आई शिकायतों पर फ़ैसला करे. आयोग ने कहा था कि वो इन पर बुधवार तक फ़ैसला करेगा. इस मामले में शिकायतकर्ता सुष्मिता देव की ओर से पेश वकील ने कहा कि आयोग ने 31 दिन में 2 शिकायतें निबटाई हैं. इस रफ़्तार से ढाई सौ दिन से ज़्यादा लग जाएंगे. शिकायतों के बाद 350 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं. ऐसे में इनकी गलतियों पर किसी सज़ा का मतलब नहीं रह जाएगा.