शशिकला ने तमिलनाडु के राज्यपाल के साथ मुलाक़ात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. सूत्रों के मुताबिक शशिकला ने अपने समर्थन में 130 विधायकों की सूची भी राज्यपाल को सौंपी है. इससे पहले ओ. पन्नीरसेल्वम ने भी शाम में राज्यपाल से मुलाकात की. घर लौटकर पन्नीरसेल्वम ने मीडिया से बातचीत की और बताया कि उन्होंने राज्यपाल के साथ तमिलनाडु के मौजूदा हालात पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि सच की जीत होगी और इंसाफ होगा.