BSP Leader K Armstrong: तमिलनाडु के बीएसपी चीफ आर्मस्ट्रांग की हत्या के एक आरोपी की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई...दरअसल पहले से ही गिरफ़्तार हत्या के आरोपी थिरुवेंगदम को पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के लिए ले गई थी...इसी दौरान वो पुलिस की गिरफ़्त से फरार हो गया...पुलिस ने उसकी तलाश के लिए तुरंत स्पेशल टीम का गठन किया...माधवरम के पास पुलिस ने आरोपी थिरुवेंगदम को घेर लिया और सरेंडर करने के लिए कहा...लेकिन सरेंडर करने के बाजय थिरुवेंगदम ने पुलिस पर गोली चला दी..जवाबी गोलीबारी में उसे दो गोली लगी और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया ...तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पांच जुलाई को की शाम खुलेआम बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी गई थी. तीन बाइक पर सवार होकर आए हत्यारों ने आर्मस्ट्रांग पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे