सरोद वादक अयान अली बंगश कहते हैं कि हर बच्चा बचपन का हकदार होता है. क्योंकि वह और अमान अली बंगश ने जस्टिस फॉर एवरी चाइल्ड कैंपेन से जुड़े हैं. बंगश बंधुओं ने अभियान के लिए एक विशेष ट्रैक तैयार किया है. साथ ही उन्होंने एल्बम से प्राप्त आय को अभियान में दान करने का संकल्प लिया है.
यौन शोषण की शिकार बालिकाओं को समय पर न्याय सुनिश्चित करने के लिए और अभी दान करने के लिए इस
लिंक पर क्लिक करें.