देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से 3 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. कोरोनावायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना काफी जरूरी है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'दो गज दूरी' की बात कह चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हमें 'दो गज की दूरी' का नियम और मुंह पर मास्क लगाने का अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए, उसमें जरा भी ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्रालय भी इस बारे में गाइडलाइंस जारी कर चुका है. लेकिन अक्सर हमें यह देखने को मिलता है कि नियम बनाने वाले ही नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ.