फ़िल्म रिव्‍यू : 'सरबजीत'... जो सिर्फ फिल्म या कहानी नहीं, बल्कि सच्चाई है

इस सप्ताह रिलीज़ हुई है 'सरबजीत', जो पंजाब के उसी सरबजीत की कहानी है, जिन पर पाकिस्तान ने आतंकवादी और भारतीय जासूस होने का आरोप लगाया था और जो काफी वक्त तक सुर्खियों में रहे... फिल्म को लिखा है उत्कर्षिनी वशिष्ठ और राजेश बेरी ने और इसका निर्देशन किया है उमंग कुमार ने, जो इससे पहले 'मैरी कॉम' का निर्देशन कर चुके है। इस फिल्म में सरबजीत के किरदार में हैं रणदीप हुड्डा, उनकी बहन दलबीर कौर की भूमिका में दिखी हैं ऐश्वर्या राय, और उनकी पत्नी का किरदार निभाया है ऋचा चड्ढा ने। इनके अलावा सरबजीत के पाकिस्तानी वकील के किरदार अदा किया है दर्शन कुमार ने।

संबंधित वीडियो