उत्तर प्रदेश के मेरठ में केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान ने एक विवादित बयान दिया है. बालयान ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्रों को जामिया और जेएनयू में 10 फीसदी आरक्षण दे दिया जाए तो देश विरोधी नारे लगाने वालों का इलाज हो जाएगा. बालयान ने सभा में कहा, "जितने छात्र जामिया और जेएनयू में नहीं हैं उतने तो मेरठ कॉलेज में हैं." बालयान ने कहा कि जामिया और जेएनयू में छात्र देश विरोधी नारा लगाते हैं. "अगर यहां के छात्रों(पश्चिमी उत्तर प्रदेश) को जामिया और जेएनयू में 10 प्रतिशत आरक्षण दे दिया जाए तो देश विरोधी नारा लगाने वालों का इलाज हो जाएगा."