पीएमसी बैंक (PMC Bank) धोखाधड़ी मामले में शिवसेना नेता संजय राउत ( ShivSena MP Sanjay Raut) की पत्नी वर्षा राउत को पूछताछ के लिए 29 दिसंबर को बुलाया गया है. ईडी ने कुछ दिनों पहले प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया है, जो संजय राउत के करीबी हैं. वर्षा को उनके खाते में लेनदेन को लेकर बुलाया गया है. राउत ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीति में हो रहा है. राजनीति की जंग आमने-सामने होनी चाहिए. उन्होंने कहा, "मैंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की है और शिवसेना अपने तरीके से जवाब देगी."महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि अगर कोई गलत काम नहीं किया है तो राउत को घबराना नहीं चाहिए. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Desmukh) ने कहा कि BJP की आलोचना करने वालों के पीछे सीबीआई और ईडी लगा दी जाती है.