Sandeshkhali Case: संदेशखाली के Viral Videos का Lok Sabha Election पर कितना असर | PM Modi Vs Mamata

इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल का संदेशखाली अचानक पूरे देश में चर्चा में आ गया आरोपी था टीएमसी का नेता शेख शाहजहां और कठघरे में खड़ी हुई पश्चिम बंगाल की ममता सरकार अब चुनाव के बीच फिर से संदेशखाली का ज़िक्र ज़ोरों पर है और ऐसा हुआ है एक वीडियो की वजह से एक वीडियो की वजह से कहा जा रहा है कि संदेशखाली का सच कुछ और है लेकिन हम भी आज यही सवाल कर रहे हैं क्या सिर्फ एक वीडियो की वजह से सच बदल सकता है या फिर ऐसा तो नहीं कि संदेशखाली का कलंक अभी बाकी है.?

संबंधित वीडियो