केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार के बीच बीते कई साल से चल रही सियासी खींचतान के बीच आज का दिन ख़ास रहा. बंगाल में केन्द्र की जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) द्वारा की जा रही 12 मामलों की जांच के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र सरकार को झटका दिया और बंगाल सरकार को एक राहत. दरअसल पश्चिम बंगाल सरकार ने अपनी एक याचिका में केंद्र सरकार के उन निर्देशों को चुनौती दी थी जिनके तहत सीबीआई बंगाल में अलग-अलग मामलों की जांच कर रही थी और वो भी तब जब बंगाल सरकार ने 2018 में ही सीबीआई जांच की आम सहमति को वापस ले लिया था. केंद्र सरकार ने दलील दी थी कि बंगाल की याचिका सुनवाई योग्य नहीं है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र की आपत्तियों को खारिज करते हुए याचिका को सुनवाई योग्य ठहराया और मेरिट के आधार पर आगे बढ़ने का फ़ैसला किया. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 30 अगस्त को अगली सुनवाई करेगा.