Lok Sabha Exit Poll Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के सातवें चरण का मतदान आज खत्म हो गया. सातवें चरण का मतदान होते ही अब सभी की नजरें चुनाव के नतीजों पर हैं. नतीजों से पहले चुनाव को लेकर मतदान के दौरान किए गए सर्वेक्षणों, यानी एक्जिट पोल्स के नतीजों के आधार पर NDTV ने पोल ऑफ पोल्स में औसत नतीजों का आकलन किया है. तमाम एक्जिट पोल्स के आधार पर यह एक बार फिर से बीजेपी (BJP) के नेतृत्व में एनडीए (NDA) की सरकार बनना अवश्यंभावी है. लोकसभा की कुल 543 सीटें हैं. बहुमत के लिए 272 सीटें जरूरी हैं. पोल आफ पोल्स के आकलन के मुताबिक एनडीए को 357 सीटें, इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) को 148 सीटें और अन्य को 38 सीटें मिलने की संभावना है.