प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में ई-सिगरेट (E-Cigarette) पर बैन लगाने का फैसला लिया गया. बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी कि इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट यानी ई- सिगरेट के उत्पादन, बिक्री, भंडारण और आयात- निर्यात पर रोक लगाई गई है. अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इस कदम का गिरती अर्थव्यवस्था पर कोई प्रभाव पड़ेगा? क्या सिगरेट पर बैन लगाया जाना जरूरी नहीं है?