Sambhal Violence Update: Sambhal की शाही Masjid में Survey का सच इस चिट्ठी में लिखा है | Yogi | Asaduddin Owaisi

  • 2:16
  • प्रकाशित: नवम्बर 25, 2024

Sambhal Violence Latest Update: संभल हिंसा में चार लोगों की मौत हुई है..पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि चारों मौत देसी बंदूक की गोली से हुई है... पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि 315 बोर की गोली से ये मौत हुई है...कुछ खबरें ये भी चल रही हैं कि गोली नजदीक से मारी गई है, जबकि पुलिस तो दूर खड़ी थी...पुलिस का कहना है कि उन्हें पहले आंसू गैस के गोले छोड़ने फड़े और उसके बाद रबर की गोलियां चलानी पड़ीं...तो आखिर क्या माना जाए...क्या संभल में कोई बड़ा षडयंत्र हुआ है...क्या संभल में जो पत्थर चलाए नहीं गए...बल्कि चलवाए गए हैं...जैसा कि केंद्र सरकार के एक मंत्री का आरोप है- क्या सच में संभल को बांग्लादेश बनाने की साजिश रची गई थी.
 

संबंधित वीडियो