Sambhal BREAKING: Jama Masjid के करीब मिला मृत्यु कूप, पास में ही मृत्युजंय Mahadev Mandir का दावा

  • 3:25
  • प्रकाशित: दिसम्बर 26, 2024

Sambhal News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल में गुरुवार को जामा मस्जिद से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक कूप (कुआं) मिला है. फिलहाल इस जगह पर अभी खुदाई का काम चल रहा है. यह कुआं हिंदू बाहुल्य इलाके में मिला है. इसे 'मृत्यु का कुआं' भी कहा जाता है. इसके पास मे एक मंदिर होने का भी दावा किया जा रहा है, जो कि मृत्युजंय महादेव मंदिर था. ये मंदिर अब मिट्टी के नीचे दबा हुआ है. इसके साथ ही लोगों ने दावा किया है कि यहां की खुदाई होगी तो यहां पर मंदिर निकलेगा. जिसकी दीवार आज भी दिखाई देती है.

संबंधित वीडियो