Salman Khan News: बॉलीवुड (Bollywood) के सुपरस्टार सलमान ख़ान को एक बार फिर धमकी मिली है, कल रात मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्स ऐप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया, मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताते हुए 5 करोड़ रुपये की मांग की। दिन रात ऐसी धमकियां, कभी घर के बाहर फ़ायरिंग, कभी क़रीबी जानने वाले की हत्या - ज़ाहिर है सलमान ख़ान के ऊपर परेशानी का साया ज़रूर होगा। तो उनके ऊपर छाए हुए इन ख़तरों से निपटने के लिए सरकार और ख़ुद सलमान ख़ान ने क्या इंतज़ाम किए हैं - देखते हैं पारस दामा की इस ख़ास रिपोर्ट में।