देशभर कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की काफी जरूरत पड़ रही है. लेकिन ऑक्सीजन की किल्लत के चलते गंभीर हालात बने हुए हैं. ऑक्सीजन की किल्लत के बीच स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की अध्यक्ष सोमा मंडल ने NDTV से खास बातचीत में बताया है कि स्टील बनाने में उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत होती है. उन्होंने कहा," हमें स्टील बनाने में ऑक्सीजन की जरूरत होती है. हम गैस फॉर्म में ऑक्सीजन का इस्तेमाल करते हैं. हम लिक्विड ऑक्सीजन भी बनाते हैं. यह ऑक्सीजन मेडिकल यूज़ के लिए हॉस्पिटल को सप्लाई कर रहे हैं. हम कोविड-19 संक्रमितों के लिए शुरू से ही सप्लाई कर रहे हैं."