Kotputli Borewell Accident: चेतना के Rescue में जुटी NDRF और SDRF, CCTV में दिखी तजा तस्वीरें

  • 7:57
  • प्रकाशित: दिसम्बर 24, 2024

Kotputli Borewell Accident: राजस्थान (Rajsthan) के कोटपुतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में ग‍िरी साढ़े तीन साल की चेतना को 19 घंटे बाद भी बाहर नहीं न‍िकाला जा सका. 20 घंटे से कुछ खाई भी नहीं. कैमरे में चेतना का मूवमेंट कैप्‍चर हो गया. बोरवेल में डाले गए कैमरे में दिक्कत आने से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है. बोरवेल में मिट्टी गिली है तो सावधानी बरतनी पड़ रही है.

संबंधित वीडियो