Saif Ali Khan News: हमले में घायल हुए अभिनेता सैफ अली खान छह दिनों बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच गए हैं. इस दौरान सामने आए वीडियो में एक बार फिर उनकी जीवटता साफ देखने को मिली. गर्दन और हाथ पर पट्टी होने के बावजूद मुस्कुराते चेहरे और रियल हीरो वाली बॉडी लैंग्वेज के साथ उन्होंने मीडियाकर्मी को देखकर थंब्स अप भी किया. उनके इस साहस ने लोगों का दिल जीत लिया. सैफ को घर लाने के लिए उनकी पत्नी अभिनेत्री करीना कपूर खान लीलावती अस्पताल पहुंची थीं. डॉक्टरों ने अभिनेता को सुझाव दिया है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ और दिन आराम करने की जरूरत है. अभिनेता मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी सर्जरी हुई थी.