Saif Ali Khan Attack: Bangladesh भागने वाला था सैफ का हमलावर, रेल टिकट न मिलने से प्‍लान हुआ Fail

  • 4:40
  • प्रकाशित: जनवरी 22, 2025

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान हमला मामले की जांच में सामने आया है कि सैफ पर हमले के बाद आरोपी हावड़ा भागने की फिराक में था और इसके लिए उसने रेलवे टिकट लेने की भी कोशिश की थी लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाया था. वह हावड़ा से बांग्लादेश भागना चाहता था. वो एजेंटों की तलाश कर रहा था, जो उसका ये काम कर दें लेकिन उसके पीछे पुलिस थी और एजेंट्स भी उससे ज्यादा पैसा मांग रहे थे.

संबंधित वीडियो